बैंस गोगाई मामले में फिर दें हलफनामा: सुप्रीम कोर्ट

 

 उच्चतम न्यायालय ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगे यौन शोषण के आरोप के मामले में वकील उत्सव बैंस को अपना दावा साबित करने के लिए गुरुवार को दूसरा हलफनामा दायर करने को कहा है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, “ हमने अधिवक्ता उत्सव बैंस को अपना दावा साबित करने के लिए गुरुवार को दूसरा शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है। हम कल पूर्वाह्न 10:30 बजे इस मामले की सुनवाई करेंगे।” न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि इस पीठ के न्यायिक शक्तियों के उपयोग से किसी लंबित जांच पर असर नहीं होगा। उसने बैंस से अपने आरोपों की पुष्टि के लिए एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है। इससे पहले शीर्ष न्यायालय ने कहा था कि वह बैंस के आरोपों को लेकर उनके दावे पर अपराह्न तीन बजे सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त, केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक और खुफिया ब्यूरो के प्रमुख को भी अपराह्न साढ़े 12 बजे न्यायाधीश कक्ष में उपस्थित रहने का समन जारी किया था।