बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

पिंजौर। शहर के वाइट हाउस में पिंजौर कालका के सभी युवाओं द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के चेयरमैन संत शर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे दिन प्रतिदिन नशे को लेकर युवाओं ने नई एसोसिएशन का गठन किया, जिसमें कालका पिंजौर के भारी मात्रा युवा ने सहमति जताते हुए बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के नए सदस्यों का चुनाव किया गया। इस एसोसिएशन का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए किया गया है। वहीं सर्वसम्मति से चुने हुए बॉडी बिल्डिंग के प्रधान अंकुश शर्मा ने एसोसिएशन के सदस्यों का धन्यवाद किया। वहीं सभा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य हलका कालका से नशे को दूर करना है। इस मौके पर सर्वसम्मति से बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा चुने गए प्रधान अंकुश शर्मा, महासचिव विक्रम सिंह, उप प्रधान हरिंदर सिंह, उप प्रधान संदीप शर्मा, सचिव प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, मीडिया सहायक कमलेश्वर चतुर्वेदी, एडवाइजर अरुण गौरव, अरुण परविंदर, नवजोत दिलावर, विशाल, राजेंद्र मेहता, योगेंद्र, अनिल एसोसिएशन के सदस्य चुने गए हैं।