भक्ति रस में डूबे बाबा के भक्त।

शाहतलाई। शाहतलाई में गुरुवार को बाबा के श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे हुए दिखे। पंजाब से आए श्रद्धालुओं का जत्था चिमटा-ढोलकी की तान पर शाहतलाई बाजार में खूब थिरका और बाबा बालक नाथ के भजनों का गुणगान करते हुए मंदिर परिसर तपोस्थली शाहतलाई पहुंचे। हालांकि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शाहतलाई में चैत्र मास मेला 13 अप्रैल से संपन्न हो गया है, बावजूद इसके श्रद्धालुओं के जत्थे लगातार मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस कारण मंदिर परिसर में भक्तों का तांता है, वहीं बाजार में भी श्रद्धालुओं के कारण रौनक बनी हुई है। प्रसिद्ध चैत्र मेले में बाबा बालक नाथ के द्वार लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया है। मंदिर में हर शनिवार और रविवार को पहले की अपेक्षा हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है