भाजपा, कांग्रेस के अलावा अन्य दल तलाश रहे जमीन

धर्मशाला    – हिमाचल में अभी तक कांग्रेस और भाजपा ही प्रमुख दलों के रूप में पहचान बनाए हुए हैं, लेकिन लोकसभा चुनावों में करीब आधा दर्जन अन्य दल भी यहां अपनी जमीन तलाश रहे हैं। इसके लिए प्रदेश की दूसरी राजधानी व राजनीति में अहम स्थान रखने वाले कांगड़ा जिला में यह दल अपनी बैठकें कर प्रत्याशी उतारने का दाचा कर रहे हैं। अब तक सामने आने वालों में हिमाचल जन क्रांति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, शिवसेना बाल ठाकरे और क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय इकाई, हिंदू महासभा सहित अन्य आजाद उम्मीदवार भी ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं। भले ही इन दलों में से अभी तक कोई बड़ा कार्यक्रम या भीड़भाड़ वाली कोई रैली या शक्तिप्रदर्शन नहीं कर पाया हो, लेकिन चुनावी सीजन में अपनी उपस्थित दर्ज करवाने को सभी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी ने भी धर्मशाला में बैठक कर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया, वहीं हिंदू महासभा से भी महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा जा रहा है। इसके अलावा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव तो चुनावों की घोषणा से पहले से ही मैदान में डटे हुए हैं। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस और भाजपा से लोग कितने बाहर निकल पाते हैं।