मंडी 378 पर ऑलआउट

ऊना -इंदिरा स्टेडियम ऊना में अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत हमीरपुर व मंडी की टीम के बीच तीन दिवसीय मैच शुरू हुआ। टॉस जीतकर मंडी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मंडी ने 79 ओवर में 378 रन बनाए। इसमें लोकेश ने 231, चिराग ने 42, मेहूल ने 31 रन बनाए। हमीरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृपाल ने तीन, रोहित ने दो, अक्षित, अभिषेक, अभियोग, मायूस ने एक-एक विकेट और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। वहीं, हमीरपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 26 रन बनाए। इसमें सौरभ ने 24 रन बनाए। मंडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मेहूल, अनुभव से एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं, पीसीपीए संतोषगढ़ मैदान में ऊना व शिमला के बीच पहले दिन खेले गए मैच में ऊना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऊना ने 54 ओवर में 149 रन बनाए। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक शिमला की टीम ने 34 ओवर में दो विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। उधर, पेखूबेला मैदान में बिलासपुर व कांगड़ा के बीच मैच खेला गया। कांगड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कांगड़ा ने दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 227 रन बनाए। प्रबल प्रताप ने 53 रन, दिवम ने 29, नितेश शर्मा ने 64 रन और आयुष ने 11 रन का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम दत्ता ने तीन विकेट, मन्नत ने तीन विकेट और शिवांग ने एक विकेट हासिल किया। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पूरी ने दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।