महाजन के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद घर पर उमड़ा हुजूम

 

इंदौर –  लोकसभा अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के इंदौर से सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद आज यहां उनके निज निवास पर पहुँचे उनके सैकड़ों समर्थकों ने उनसे भेंट की। श्रीमती महाजन से मिलने पहुँचे इंदौर नगरनिगम सभापति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अजय सिंह नरुका ने कहा कि इंदौर का जनमानस जानता है कि श्रीमती महाजन इंदौर को प्रतिनिधित्व देने में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती महाजन को अपना निर्णय वापस लेना चाहिये। देपालपुर से भाजपा चुनाव संचालक गोविंद आर्य ने दावा किया कि यदि श्रीमती महाजन को इंदौर से लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया तो यहाँ से भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।  सांसद से मिलने वालों में पूर्व विधायक मधु वर्मा, राजेश सोनकर और कई भाजपा पार्षद भी शामिल थे। इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उनसे मिलने आए। श्रीमती महाजन ने कल मीडिया में एक पत्र जारी करते हुए कहा था कि वे अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और पार्टी जिसे चाहे उसे टिकट दे दे।