मोदी के खिलाफ बिच्छू वाले बयान के लिए थरूर को सम्मन

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिच्छू कहने वाले उनके बयान के लिए बीजेपी नेता राजीव बब्बर की मानहानि शिकायत पर तलब किया है। अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल ने थरूर को सात जून से पहले उनके समक्ष पेश होने के लिए कहा। अदालत थरूर के खिलाफ उनके प्रधानमंत्री को ‘शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू’ वाले बयान पर एक आपराधिक मानहानि शिकायत पर सुनवाई कर रही थी। बब्बर ने कहा कि थरूर ने यह बयान बदनीयती से दिया था, जिसकी वजह से न केवल हिंदू देवता को नीचा दिखाया गया बल्कि यह अपमानजनक भी था। बब्बर ने धारा 499/500 (मानहानि) के तहत थरूर के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का अदालत से आग्रह किया।