राकेश पठानिया के भानजे की अमरीका में एक्सीडेंट में मौत

धर्मशाला। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया के भानजे विक्रम कटोच की यूएस में सड़क हादसे में मौत हो गई। विक्रम की कार एक ट्रक से टकरा गई थी। विक्रम यूएस में पर्यावरण वैज्ञानिक थे। वह धर्मशाला के श्यामनगर के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार यूएस में विक्रम कटोच की गाड़ी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विक्रम के पार्थिव शरीर को धर्मशाला लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।