राजस्थान के ‘करो या मरो’ के मैच में काम बिगाड़ सकती है बेंगलुरू

 

बेंगलुरू-इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में भी फिसड्डी साबित हुयी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को अपने करो या मरो के मुकाबले में उससे उलटफेर का शिकार होने से हर हाल में बचना होगा।आईपीएल-12 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां टीमों के बीच प्लेऑफ की होड़ तेज़ हो गयी है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में शीर्ष दो स्थान पक्के हो गये हैं और अब बचे दो स्थानों के लिये सभी टीमें जोर लगा रही हैं। राजस्थान की टीम फिलहाल तालिका में सातवें नंबर पर है। उसने 12 मैचों में 5 जीते और 7 हारे हैं और उसके अभी 10 अंक है। बेंगलुरू अपने पिछले मैच में दिल्ली से हारने के बाद टूर्नामेंट की होड़ से बाहर हो गयी है लेकिन राजस्थान को अपने उम्मीदें बनाये रखने के लिये हर हाल में शेष मैच जीतने होंगे। राजस्थान से आगे पंजाब, कोलकाता और हैदराबाद सभी के एकसमान 10 अंक है और इनके बीच चौथे पायदान पर पहुंचने का मुकाबला है। लेकिन यदि राजस्थान मंगलवार को बेंगलुरू के मैदान पर शिकस्त खाती है तो उसकी उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी।