रुस के खसान शहर में किम के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्ता दुरुस्त

 

 रुस के खासन शहर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के आगमन को लेकर सीमा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। पुलिस अधिकारी शहर के प्रवेश द्वार पर दस्तेवाजों की जांच कर रहे हैं। क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने मंगलवार को कहा था कि श्री पुतिन और श्री किम 25 अप्रैल को पूर्वी रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में बैठक करेंगे। श्री उशाकोव ने उल्लेख किया है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक कोरियाई उपद्वीप की परमाणु समस्या के राजनीतिक और राजनयिक समाधान के मुद्दे पर घ्यान केंद्रीत करेगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री किम रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करने के लिए रुस के लिए रवाना हो चुके हैं। स्थानीय सीमा पुलिस के प्रतिनिधि ने कहा कि जिन स्थानीय लोगों के पंजीकरण नहीं है वे शहर में सिर्फ तब पहुंच सकते हैं जब उनके नाम विशेष सूची में दर्ज हो जबकि अन्य किसी भी व्यक्ति का यहां आना प्रतिबंधित है। कोरियाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री किम के साथ उच्च स्तरीय कोरियाई अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि श्री किम की पत्नी री सोल जू का नाम इस सूची में शामिल नहीं है।