विराट के पास वापसी का आखिरी मौका

 

मोहाली –  भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले आईपीएल-12 मुकाबले के जरिये टूर्नामेंट में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। बेंगलुरू की टीम अब तक अपने सभी छह मैच हार चुकी है और उसने 2013 में दिल्ली के सत्र की शुरूआत से लगातार छह मैच हारने के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। बेंगलुरू को यदि टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे पंजाब के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। विराट यदि सातवां मैच हारे तो उनकी टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर हो जाएगी क्योंकि इसके बाद लगातार सात मैच जीतना टीम के बूते से बाहर होगा। पंजाब ने अब तक सात में से चार मैच जीते हैं और वह आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। पंजाब ने मुंबई इंडियन्स से अपना पिछला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन विकेट से गंवाया था। पंजाब ने चार विकेट पर 197 रन का मजबूत स्कोर बनाया था और उसके पास मैच जीतने का सुनहरा मौका था। लेकिन कीरोन पोलार्ड ने 10 छक्कों से सजी 83 रन की पारी खेलकर पंजाब से जीत छीन ली थी।