वीरभद्र का पुराना वीडियो वायरल

पूर्व सीएम ने मंडी जनसभा में कहा था, ‘मैं नहीं मानता सुखराम को’

 शिमला —सियासत में कभी भी कोई कौन सा पैंतरा अपना ले यह कहा नहीं जा सकता। ऐसी ही सियासत शांत कहे जाने वाले देवभूमि हिमाचल में भी चल पड़ी है। भाजपा के अध्यक्ष पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाया, तब पहली बार इस तरह की तोहमत हिमाचल पर लगी। अब भाजपा ने वीरभद्र सिंह का वह वीडियो वायरल कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पंडित सुखराम को इसलिए नहीं मानते, क्योंकि वह पार्टी में निष्ठा ना रखकर अपना अलग दल बनाकर बैठ गए। वीरभद्र सिंह ने उस समय यह बात कही थी जब पंडित सुखराम कांग्रेस में थे और मंडी में ही कांग्रेस की एक जनसभा हुई थी। पार्टी के इस कार्यक्रम में वीरभद्र सिंह ने कई कुछ कह दिया था, जिसे अब भाजपा वायरल करके इस्तेमाल करने की कोशिश में है। मंडी में पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को कांग्रेस ने टिकट दिया और वीरभद्र सिंह के साथ पंडित सुखराम की झप्पी का पोस्टर लगा है। ऐसे में भाजपा अब यह बताने की कोशिशें कर रही है कि यह वही वीरभद्र सिंह हैं, जो सार्वजनिक मंच से पंडित सुखराम की खिलाफत करते आए हैं। लोगों में चुनाव के दौरान मैसेज देने की कोशिश की जा रही हैं। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लोग देख रहे हैं। भाजपा को इसका नफा मिलेगा या नुकसान यह कहा नहीं जा सकता, क्योंकि कांग्रेस वीरभद्र सिंह को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र में घूम रही है और वीरभद्र सिंह भी आश्रय के लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं, उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह भी इस मुहिम में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने इस तरह की राजनीति को लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ बताया है।