वोट से लेंगे साध्वी प्रज्ञा के टार्चर का बदला

अंबाला -हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू आतंकवाद के नाम पर साध्वी प्रज्ञा को जितना प्रताडि़त किया गया है व जितनी चोट मारी गई है, उन चोटों का वोट से बदला लेने का समय आ गया है। श्री विज ने ट््वीट कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार व्यक्त किया। जारी बयान में उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को दिग्विजय सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा गया है जिन्होंने ‘हिंदू आतंकवाद’ कथन की रचना कर हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश की थी। श्री विज ने कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि समझौता ब्लास्ट के नाम पर साध्वी प्रज्ञा पर हुए प्रताड़ना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की सोची समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि अब तो सभी समझौता ब्लास्ट से बरी हो चुके हैं और जितना इन्होंने साध्वी को टॉर्चर किया उस टॉर्चर का हिसाब करने का समय आ गया है।