सचिन का जवाब, मुंबई से नहीं लिया कोई पैसा

नई दिल्ली -महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने ऊपर लगे हितों के टकराव के मामले को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से न तो कोई फायदा उठाया है, न ही वह निर्णय लेने की किसी प्रक्रिया में भागीदार रहे हैं। तेंदुलकर ने रविवार को बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन के भेजे नोटिस का लिखित जवाब दाखिल किया, जिसमें 14-बिंदुओं का उल्लेख है। तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा दायर की गई शिकायत पर नोटिस भेजा गया था। शिकायत के मुताबिक लक्ष्मण और तेंदुलकर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों क्रमशः सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के ‘सहायक सदस्य’ और बीसीसीआई के क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में दोहरी भूमिका निभाई।

तेंदुलकर के नाम पर पैवेलियन

मुंबई। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दो मई को बांद्रा स्थित एमआईजी क्लब के पैवेलियन का नाम रखा जाएगा। अपने दो दशक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान तेंदुलकर अकसर इस क्लब में अभ्यास करते थे।