सनी दियोल को गुरदासपुर से टिकट

नई दिल्ली – भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019  के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ और पंजाब की दो सीटों गुरदासपुर और होशियारपुर पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। मंगलवार को भाजपा में शामिल होने वाले अभिनेता सनी दियोल को गुरदासपुर से टिकट मिला है। चंडीगढ़ से किरण खेर को टिकट मिला है। वह इस सीट से 2014 में भी चुनाव जीतीं थीं। कांग्रेस ने चंडीगढ़ से पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को उम्मीदवार बनाया है। होशियारपुर से भाजपा ने सोम प्रकाश को मैदान में उतारा है। केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का टिकट कट गया है। बात दें कि सनी दियोल मंगलवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। सनी ने कुछ दिन पहले बीजेपी चीफ अमित शाह से पुणे एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही ऐसी खबरें थीं कि सनी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। उनके पिता धर्मेंद्र 2004 में बीकानेर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते थे। हेमा मालिनी 2014 में मथुरा से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं। इस बार भी भाजपा ने उन्हें मथुरा से उम्मीदवार बनाया है। विनोद खन्ना गुरदासपुर से चार बार सांसद रहे थे।