सपना ने निभाई दोस्ती, तिवारी के रोड शो में जमकर किया प्रचार

नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर और एक्टर सपना चौधरी एक बार फिर राजनीतिक मंच पर नजर आई हैं। उन्होंने अब मनोज तिवारी के साथ रोड शो में हिस्सा लिया है, जिसके बाद एक बार फिर सपना के बीजेपी ज्वाइंन करने की खबरें तेज हो चुकी हैं। इससे पहले भी कई बार सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आई थीं। रोड शो के बाद भाजपा के उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री तिवारी इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। श्री तिवारी ने नंद नगरी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। पहली बार बीजेपी के किसी मंच में खुलेतौर पर शामिल हुईं सपना चौधरी ने राजनीति में आने से फिलहाल इनकार किया है। उनसे जब पूछा गया कि मनोज तिवारी के रोड शो में शामिल होने के बाद क्या वह बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं? इसके जवाब में सपना ने कहा कि ऐसा नहीं है। मैं बीजेपी ज्वाइंन नहीं कर रही हूं। मनोज तिवारी मेरे अच्छे दोस्त हैं, इसीलिए रोड शो में आई हूं।