स्कूलों में बंद हो कम्प्यूटर फीस

शिमला। पीजीटी आईपी एसोसिएशन ने प्रदेश के ऐसे सरकारी स्कूल, जहां कम्प्यूटर साइंस विषय है, वहां पर वोकेशनल आईटी विषय शुरू नहीं करने की मांग की है। एसोसिएशन की यह भी मांग है कि स्कूलों में 110 रुपए कम्प्यूटर फीस को समाप्त किया जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम ने कहा है कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक कम्प्यूटर की पढ़ाई करने वाले छात्रों को डिप्लोमा प्रदान किया जाना चाहिए, जो कि सरकारी नौकरियों में मान्य हो। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीति कुमार शर्मा से पीजीटी आईपी से लाइब्रेरियन का कार्यभार वापस लेने की मांग की गई है। इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव रंजीत, अनुराग, अवनीत सरकैक, संदीप चंदेल, अरुण उपस्थित रहे।