स्कूल फीस बढ़ाने पर धरना

पिंजौर। अमरावती विद्यालय  के अभिभावकगण स्कूल प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे खर्चों में नाजायज वृद्धि के खिलाफ स्कूल परिसर में एकत्रित हुए। इस मौके पर सभी अभिवावकों की मांग थी कि हरियाणा सरकार की शिक्षा नियमावली के अनुरूप अन्य खर्चों को खत्म करके राहत दी जाए,  जिसमें स्कूल प्रशासन की ओर से प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरिगोबिंद ने अभिवावकों से बात करते हुए कहा कि स्कूल के अन्य खर्चों में वृद्धि नहीं की जाएगी, सारी वसूली पिछले वर्ष के अनुरूप ही ली जाएगी, लेकिन सभी अभिवावकों का कहना था कि अन्य खर्चे बिलकुल समाप्त किए जाएं। इस बात को लेकर काफी तनातनी हो गई। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने भारी समूह को देखते हुए पुलिस को बुलाया। इस दौरान सरदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि आगामी रणनीति को लेकर जल्द ही अभिभावकों की बैठक होगी। इस अवसर पर अभिभावक रवि, दीपक जांडली वाला, जितेंद्र धीमान, राजन धीमान, बलविंदर सिंह, अनुज जिंदल , वंदना मक्कड़, मीना, प्रीति, अर्चना सहित कई लोग मौजूद रहे।