हताश रायल्स को पस्त करने उतरेगी मुंबई इंडियन्स

मुंबई – रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स उतार चढ़ाव के बाद पटरी पर लौटती दिख रही है और फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग तालिका में तीसरे नंबर पर है जो शनिवार को घरेलू वानखेड़े मैदान पर पस्त राजस्थान रायल्स के खिलाफ अंक बटोर स्थिति मजबूत करने उतरेगी। मुंबई ने अपना पिछला मैच घरेलू वानखेड़े मैदान पर ही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीता था और अभी वह तालिका में सुखद तीसरे नंबर पर है। मुंबई के पास छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक हैं जबकि उससे आगे कोलकाता नाइटराइडर्स भी एकसमान अंकों के साथ बेहतर रन रेट की बदौलत दूसरे नंबर पर है।  हालांकि इन दोनों टीमों का शीर्ष पर मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स से फासला काफी अधिक है जिसके सात मैचों में 12 अंक हैं। दूसरी ओर राजस्थान की टीम छह मैचों में केवल एक ही जीत सकी है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब कमजोर पड़ती जा रही हैं। अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान छह मैचों में दो अंक लेकर आठ टीमों में सातवें नंबर पर है। राजस्थान को पिछले मैच में अपने घरेलू सवाईमान सिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों रोमांचक मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में राजस्थान ने आखिरी गेंद तक लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की मैन ऑफ द मैच पारी से जीत उसके हाथों से निकल गयी।