हफ्ते का खास दिन

गीत सेठी

जन्म दिवस 17 अप्रैल

भारत के गीत श्रीराम सेठी का जन्म 17 अप्रैल, 1961 को हुआ। वह इंग्लिश बिलियर्ड्स के एक पेशेवर खिलाड़ी हैं, जिनका 1990 के अधिकांश दशक में इस खेल में प्रभुत्व रहा था। वह स्नूकर एक्स प्रो. के भी उल्लेखनीय शौकिया एमेच्योर खिलाड़ी हैं। वह छह बार पेशेवर स्तर और तीन बार शौकिया वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं और इंग्लिश बिलियर्ड्स में उनके नाम दो विश्व रिकार्ड दर्ज हैं। उन्होंने प्रकाश पादुकोण के साथ मिलकर ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट की स्थापना की, जो भारत में खेलों को बढ़ावा देने वाली एक संस्था है।

दिल्ली में पंजाबी परिवार में जन्मे और अहमदाबाद में पले- बढ़े गीत सेठी ने अपना पहला बड़ा इंग्लिश बिलियर्ड्स खिताब भारतीय राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 1982 में जीता, जिसमें उन्होंने माइकल फरेरा को हराया और इसके बाद वर्ष 1985 से 1988 तक लगातार चार वर्षों तक एनबीसी में जीत हासिल की।

1997 और 1998 में उन्होंने पुनः वापसी करके खिताब अपने नाम किया। 1985 में आईबीएसएफ  विश्व एमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में बॉब मार्शल के खिलाफ  आठ घंटे तक चले फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय ख्याति भी बढ़ी। 1987 में उन्होंने दोबारा आईबीएसएफ  का खिताब जीता, इसके साथ ही उन्होंने एसीबीएस एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप भी जीती।

उन्होंने वर्ष 2001 में एक विश्व एमेच्योर बिलियर्ड्स खिताब जीता, जबकि इससे पहले वह एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खेलते रहे थे। वर्ष 1985 से 1988 के बीच सेठी ने राष्ट्रीय इंग्लिश बिलियर्ड्स में अपने द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन से एक के बाद एक लगातार चार बार भारतीय राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप भी जीती, यद्यपि 1989 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित प्रतियोगिता में वह खिताब तो नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने किसी औपचारिक प्रतियोगिता में दुनिया का पहला एमेच्योर 147 के सर्वाधिक ब्रेक का रिकार्ड अवश्य प्राप्त किया। हालांकि उन्हें कभी भी स्नूकर वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान नहीं दिया गया। सेठी इतिहास के ऐसे अकेले खिलाड़ी हैं, जिसने प्रतियोगी स्नूकर में सर्वाधिक 147 ब्रेक तथा प्रतिस्पर्धी बिलियर्ड्स में 1000 ब्रेक हासिल किए

1992 में विश्व पेशेवर बिलियडर्स चैंपियनशिप में, सेठी ने थ्रीपॉट नियम के तहत इंग्लिश बिलियर्ड्स में 1276 का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया, यह पांच दशकों में सबसे बड़ा ब्रेक था और पहला स्थान जीता।  उन्होंने 1993, 1995, 1998 और 2006 में दोबारा खिताब जीता।

2006 के प्रेसटेटिन, वेल्स में आयोजित चैंपियनशिप में उन्होंने क्वाटर फाइनल में डेविड कुजायर और सेमीफाइनल में विश्व प्रो चैंपियन क्रिस शट को हराया। उन्होंने खिताबी मुकाबला ली लेगन, जिसने पहले 2003 में उन्हें आईबीएसएफ  एमेच्योर विश्व चैंपियनशिप में 6  से 5 से हराया था, के खिलाफ  2073,1057 औसत प्रति सांचा 4.3 बनाम 17.0, में पांच घंटे में जीता। पहले घंटे में दो बनाए रखने के बाद, सेठी 150 से आगे हो गए और पहले दो सांचा सवेंतल सपदा के अंत तक उन्होंने दो शतकों के साथ इस बढ़त को 427 कर लिया। समय समाप्त होने के समय सेठी दोबारा 206 के साथ के दोहरे शतक पर पहुंचे ही थे और पूरी संभावन थी कि वह ब्रेक लेने का अपना सिलसिला बनाए रखेंगे।