हरियाणा में चार सभाएं करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

आठ और नौ मई का शेड्यूल तैयार, केजरीवाल 13 से पंजाब में संभालेंगे कमान

सिरसा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आठ तथा नौ मई को चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई ने रैलियों की सफलता के लिए रूपरेखा तैयार करनी आरंभ कर दी है। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार श्री मोदी सिरसा तथा हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में फतेहाबाद में जनसभा करेंगे तथा अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में फरीदाबाद में जनसभा करेंगे और गुरुग्राम प्रत्याशियों के पक्ष में सोहना और सोनीपत,भिवानी, रोहतक संसदीय सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में महम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं से पहले प्रधानमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 29 अप्रैल को दिल्ली तलब किया है जिसमें रैलियों की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।