हरियाणा में दूसरे राज्यों से सटे गांवों की चेकिंग

पुन्हाना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने राजस्थान सीमा से सटे गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही राजस्थान के अलवर व भरतपुर जिले की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से गश्त भी शुरू कर दी गई है। अभियान में जमालगढ़, सुन्हेड़ा, जरेहड़ा, जखोपुर, नहेदा, फूसैता, नई, बढ़ा, सिहरी आदि गांवों में संदिग्ध गाडि़यों की जांच की जा रही है। इस पर जिला उपायुक्त पंकज कुमार व एसपी संगीता कालिया नजर रख रहे हैं। डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लालच देने का काम शुरू हो जाता है। बता दें कि  दोनों राज्यों की पुलिस एक-दूसरे से सूचनाएं साझा कर रही है।