हरियाणा में नामांकन प्रक्रिया शुरू

 12 मई को होगा मतदान; जीत के लिए तैयारियों में जुटे सियासी दल, सुबह 11 से तीन बजे तक भरा जा सकेगा पर्चा

चंडीगढ़ – हरियाणा की दस लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनावों के लिए मंगलवार सुबह अधिसूचना जारी हो गई और इसके साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। राज्य चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 23 अप्रैल तक जारी रहेगी। प्रत्याशी पूर्वाहन 11 बजे से सायं तीन बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल  कर सकेंगे। सत्तरह अप्रैल को राज्य में सार्वजनिक अवकाश तथा 21 अप्रैल को रविवार होने के कारण इन दो दिनों में नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की सुपुर्दगी एवं स्वीकृति प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में आने वाले समर्थकों से होने वाली परेशानी के चलते प्रत्याशी चुनाव अधिकारी कार्यालय परिसर के सौ मीटर की परिधि में अधिकतम तीन गाडि़यां और पांच लोगों को ही साथ ला सकेंगे। 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 26 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा  सकेंगे। 12 मई को मतदान होगा तथा 23 मई को मतगणना होगी।