होली-डे स्पेशल का शेड्यूल चेंज

कालका-शिमला ट्रैक पर पहली मई से चलेगी ट्रेन, शाम से होगी शुरुआत

 शिमला —विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलमार्ग पर इस बार मौसम की करवट की वजह से होली-डे स्पेशल का शेड्यूल बदल गया है। पहले जहां 15 अप्रैल तक होली-डे स्पेशल चलनी शुरू कर दी जाती थी, वहीं, इस बार मौसम के बदलते तेवर के कारण यह टे्रन पहली मई से शुरू हो रही है, जिसमें समयसारिणी में सबसे पहले यह ट्रेन शाम को चलनी तय की जाएगी। जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय की ओर से जल्द ही टाइमटेबल को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। फिलहाल मई में कालका शिमला विश्व धरोहर रेलमार्ग पर होली-डे स्पेशल शुरू कर दी जाएगी। रेल प्रशासन इस बाबत अभी ये आंकड़े जुटा रहा है कि होली-डे स्पेशल शुरू करने के लिए पर्यटकों का आंकड़ा रेल यात्रा के माध्यम से कितना पहुंच रहा है। हालांकि रेल प्रशासन की ओर से यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि मई में पर्यटकों क ी संख्या ज्यादा आ जाएगी और दो होली-डे स्पेशल ट्रेन इस रूट पर चलेंगी, लेकिन पर्यटक अभी से टे्रन शुरू होने का इंतजार करने में लगे थे। पर्यटन सीजन के दौरान रेलवे ट्रैक पर दो अन्य होली-डे स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू की जाती हैं। सात कोचिज के साथ दोनों ट्रेन्स चलाई जाती हैं। उधर ट्रेन स्पीड बढ़ने की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही नए कोच टे्रन में लगाए जाएंगे। जो सितंबर में लगेंगे, लेकिन इस पर्यटन सीजन से जो होली-डे स्पेशल चलेगी, उसकी स्पीड अभी पहले जैसी ही तय की गई है।