अंपायर के फैसले के खिलाफ जाने पर पोलार्ड पर जुर्माना

हैदराबाद — मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में चमके स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उनपर यह जुर्माना अंपायरों के फैसले का विरोध करने के लिए लगाया गया। रोहित पर यह जुर्माना आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लगाया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के तहत लेवल-1 (अपराध 2.8) के दोषी पाए गए। इंडियन प्रीमियर लीग की विज्ञप्ति के अनुसार पोलार्ड ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।