अक्षिता का भाषण सबसे दमदार

चंबा—पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा के डिपार्टमेंट ऑफ  कम्युनिटी मेडिसन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में कोटपा के तहत मंगलवार को डीएवी स्कूल चंबा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां कोटपा के तहत बच्चों को महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई तो वहीं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बाद में इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वालों को डिपार्टमेंट ऑफ  कम्युनिटी मेडिसिन की ओर से सम्मानित भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अक्षिता पहले, अवंतिका दूसरे, मेघा तीसरे, पवन चौथे और वरुणी शर्मा पांचवें स्थान पर रहे। कार्यक्त्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि कोटपा के तहत सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू का सेवन प्रतिबंधित है। कुछ स्थानों पर जैसे होटल, रेस्तरां, हवाई अड्डों पर तंबाकू के सेवन के लिए स्थान चिंहित किए गए हैं। इसके अलावा तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी व्यक्ति को तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं है। अठारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस मौके पर डिपार्टमेंट आफ कम्युनिटी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डा. सुमिता संधू ने स्टूडेंट्स की ओर से भाषण के जरिए कोटपा के तहत मुहैया करवाई गई जानकारी को काफी बेहतर बताते हुए उस पर अमल करने का आह्वान किया। तो वहीं स्कूल के प्रिंसीपल अशोक कुमार गुलेरिया ने डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन की ओर करवाए गए इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए आभार जताया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान हैल्थ एजुकेटर लोकिंद्र भारद्धाज, रमेश ठाकुर और चमन भी मौजूद रहे।