अधिकारियों ने जानी ईवीएम और वीवीपैट

चंबा —लोकसभा चुनावों के लिए सोमवार को चंबा जिला के चंबा, डलहौजी, भटियात, चुराह और भरमौर निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्त्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट, मतदान प्रक्त्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने दी।उन्होंने बताया कि चंबा व सलूणी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्त्रम का सामान्य पर्यवेक्षक स्वरूप कुमार पाल ने प्रेक्षण भी किया। हरिकेश मीणा ने लोकसभा निर्वाचन कार्य सुगमता व दक्षता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ईवीएम, वीवीपैट के संचालन व मतदान प्रक्त्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलूओं के बारे में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भली-भांति अवगत हों। उन्होंने कहा कि ईवीएमए वीवीपैट के सुगमता के साथ संचालन और चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्त्रिया के लिए तय  दिशा-निर्देश का पालन सबसे अहम है। पूर्वाभ्यास कार्यक्त्रम के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों द्धारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षण सत्र में पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन, वीडियो और अन्य माध्यमों द्वारा मतदान प्रक्त्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही सभी मतदान अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित कर दिए गए हैं।