अनिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं

लोकसभा चुनावों में बेटे को वोट मांगने का आडियो वायरल

मंडी —लोक सभा चुनावों के दौरान वायरल हुए एक आडियो ने अब सदर हलके के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। भाजपा संगठन अनिल शर्मा पर कार्रवाई की तैयारी कर चुका है और ऐसे में अब एक ऑडियो ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। आडियो में अनिल शर्मा अपने एक समर्थक को आश्रय शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि अनिल शर्मा ने सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी व आश्रय शर्मा का नाम तो नहीं लिया है। मगर वह समर्थक से कह रहे हैं कि मतदान का समय नजदीक आ गया है। दो से तीन दिन का समय बाकी रह गया है। अपने इलाके का बच्चा खड़ा है। और आपको साथ देना पड़ेगा, जिसके बाद फोन पर बात कर रही समर्थक भी अनिल शर्मा को आश्वस्त कर रहा है कि अपने इलाके का लड़का नहीं बल्कि अपना भाई है और आप चिंता मत करें। सोशल मीडिया पर इससे पहले भी अनिल शर्मा का वीडियो व आडियो वायरल हो चुका है। वहीं अब नए आडियो से अनिल शर्मा के खिलाफ भाजपा को और सबूत मिल गया है। बता दें मंडी सीट से अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने चुनाव लड़ा है। चुनाव की शुरुआत में ही अनिल शर्मा ने परिधि गृह मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भेंट कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवा खुद को धर्मसंकट में फंसे होने की बात कही थी। मुख्यमंत्री का आश्वासन दिया था कि आश्रय शर्मा को कांग्रेस का टिकट मिलने पर वह किसी भी दल का प्रचार नहीं करेंगे। चुपचाप घर बैठे रहेंगे,लेकिन अब भाजपा आरोप लगा रही है कि मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा चोरी-छिपे बेटे के प्रचार में जुट रहे, जबकि अब आडियो के सामने आने से आरोप पुख्ता होते दिख रहे हैं। वहीं पार्टी के आदेशों को ठेंगा दिखाने व चोरी छिपे बेटे का प्रचार करने की रिपोर्ट भाजपा संगठन हाईकमान को भेज चुका है, जिससे अनिल शर्मा की विधायकी पर खतरा बढ़ सकता है।