अफगानिस्तान में पुलिस स्टेशन पर हमला, 45 घायल

पुल-ए-खुमरी। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बघलान की राजधानी पुल-ए-खुमरी स्थित प्रांतीय पुलिस स्टेशन पर रविवार को तालिबानी आतंकवादियों के हमले में कई लोग मारे गए तथा 45 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारी अब्बास तवाकोली ने बताया कि हमले में कम से कम सात तालिबानी आतंकवादी शामिल थे। दोपहर  बाद 12ः45 बजे के आस-पास हुए हमले के दौरान पांच हमलावर मारे गए, जबकि एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस स्टेशन के बाहर लूटे गये सैन्य वाहन को उड़ा दिया जिसने हमलावरों के दूसरे समूह के लिए पुलिस भवन में घुसने का रास्ता खोल दिया।  उन्होंने बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस स्टेशन के अंदर बम विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया जबकि दो अन्य सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए।