अफसरों को जिम्मेदारियां पदोन्नतियां

 शिमला —आईएएस अधिकारी व विशेष सचिव कार्मिक अमरजीत सिंह को सरकार ने विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। उनके पास निदेशक एस्टेट की जिम्मेदारी भी है। उनके अलावा सरकार ने एसडीओ सिविल पांगी विषु्रत भारती  को आवासीय आयुक्त पांगी की जिम्मेदारी भी सौंपी है। यह 2016 बैच के एचएएस अधिकारी हैं। वहीं, राज्य सचिवालय कॉडर के कई अधिकारियों को प्रोमोशन का तोहफा मिला है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों पर विशेष निजी सचिव भागीरथ को वरिष्ठ विशेष निजी सचिव बनाया गया है जिनका वेतनमान 15600-39100 का होगा, जिसके साथ 8400 रुपए ग्रेड-पे व 2500 रुपए सचिवालय पे भी मिलेगी। वरिष्ठ विशेष निजी सचिव ओम प्रकाश शर्मा को प्रधान निजी सचिव बनाया गया है, जिनका वेतनमान 37400-67000 होगा और 8700 रुपए ग्रेड के अलावा 2500 रुपए सचिवालय पे भी मिलेगी। वरिष्ठ निजी सचिव मलकियत सिंह को विशेष निजी सचिव बनाया गया है। वहीं, निजी सचिव कमलेश धौलटा को वरिष्ठ निजी सचिव बनाया गया है। सचिवालय कॉडर के अनुभाग अधिकारी टेकचंद गोस्वामी को अंडर सेके्रटरी के पद पर प्रोमोशन मिली है। वह अंडर सेक्रेटरी ग्रामीण विकास का जिम्मा देखेंगे।