अमेरिका हुआवेई को व्यापार युद्ध में घसीट सकता है

 

वाशिंगटन-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन के साथ बढ़ते तनाव के कारण व्यापार युद्ध में हुआवेई को शामिल किया जा सकता है।श्री ट्रम्प ने गुरुवार को संवाददाताओ से कहा, “अगर हम कोई सौदा करते है तो मैं कल्पना कर सकता हूं कि हुआवेई इसमें किसी न किसी रूप में शामिल हो सकता है … मैं सोचता हूं कि इसके अच्छे आसार है।” उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टिकोण से हुआवेई के बारे में चिंतित है।उल्लेखनीय है कि ट्रम्प के एक आदेश के बाद 16 मई को हुआवेई और उसकी 70 सहयोगी कंपनियों को अमेरिका ने कालीसूची में डाल देश में उनकी गतिविधि प्रतिबंधित कर दिया था। इस आदेश के बाद अमेरिकी कंपनियों को दूरसंचार कंपनी के साथ व्यापार करने की अनुमति लेना आवश्यक है।
पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड और अमेरिका सहित कई देशों ने चीन की हुवेई कंपनी पर उपकरणों के माध्यम से जासूसी करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि कंपनी आरोपों का खंडन किया है। इसके बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण कंपनी को सरकारी अनुबंधों में भाग लेने से प्रतिबंधित लगा दिया था।