अरुणाचल में एनपीपी विधायक संग 11 की हत्या

नई दिल्ली -अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। तिरप जिला में उग्रवादियों ने हमला कर एनपीसी विधायक समेत 11 लोगों की हत्या कर दी है। इस हमले में विधायक के पीएसओ को भी गोली लगी है और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हाल ही में विधायक तिरंग अबो अबोह ने एनपीपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के उग्रवादियों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद खौफनाक हैं। उग्रवादियों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और उसमें मौजूद सभी लोगों को भून डाला। इस घटना पर मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि एनपीपी इस घटना से बेहद हैरान है और यह सुन कर बेहद दुख हुआ कि इस हमले में विधायक तिरंग अबो अबोह की मौत हो गई। विधायक पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं।