आज कार्यकारिणी बैठक से भेजा जाएगा प्रस्ताव

शिमला— हिमाचल में कांग्रेस क्यों बुरी तरह पिछड़ी, हार की क्या वजह रही और अब आगे क्या करना होगा, इस पर प्रदेश कांग्रेस बुधवार को बैठक करेगी। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को भेजेगी, जिसमें उनसे आग्रह किया जाएगा कि वह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा न दें और नए सिरे से संगठन को आगे बढ़ाने के लिए काम करें। राहुल गांधी ने अपने त्यागपत्र की पेशकश की है, जिसे कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने तो नकार दिया है, परंतु राहुल गांधी चाहते हैं कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद पर न रहें। पार्टी ने बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। दोपहर में यह बैठक पार्टी के कार्यालय में होगी, जो कि प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में होगी। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी की ओर से सिंगल लाइन प्रस्ताव राहुल गांधी के पक्ष में जाएगा, जिस पर कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की जाएगी। बताया जाता है कि इसके साथ कांग्रेस के नेता यहां हुई हार के कारणों पर भी बात करेंगे। हालांकि उनके लिए इस पर चर्चा दूसरा मसला है, लेकिन फिर भी नेता इस चुनावी हार पर अपनी-अपनी राय देंगे। इनके राय में क्या निकलकर सामने आता है, वह बाद की बात है, परंतु फिलहाल को सच्चाई यह है कि कांग्रेस संगठन की कमजोरियों से हारी है, यह तय है।

रजनी पाटिल नहीं आएंगी

कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल फिलहाल इस बैठक में शिरकत के लिए नहीं आ रही हैं। उनका अभी कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है जो यहां हार के कारणों की अलग-अलग रिपोर्ट लेंगी।