आज तक नहीं ली ट्यूशन, फिर भी छुआ आसमान

देहरा गोपीपुर —डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरा की अंशिका ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है। अंशिका ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। डीएवी देहरा के 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अंशिका के पिता मलकीत सिंह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में प्रिंसीपल और माता राजकुमारी चनौर स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं। अंशिका ने बताया कि उसने आज तक ट्यूशन नहीं ली है। अंशिका ने बताया कि स्कूल में टीचर स्टाफ का सहयोग मुझे मिलता रहा है। स्कूल के प्रिंसीपल राकेश शर्मा और अध्यापक राजन सिंह का मानना है कि छात्रा अंशिका काफी होशियार और होनहार व नेकदिल छात्रा है। अंशिका ने स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। स्कूल के स्टाफ ने भी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सोमवार को स्कूल के अध्यापकों ने अंशिका के  घर जाकर उसके परिजनों को बधाई दी। उधर, अंशिका की कामयाबी से स्कूल में भी जश्न का माहौल है।