आज तूफान से रहें सावधान

प्रदेश के कई क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ेंगी हवाएं

शिमला —हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी कई क्षेत्रों में लोगों को तेज तूफान से सतर्क रहना होगा। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को भी 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तूफान आने का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने का भी आह्वान किया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हिमाचल के मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर में हल्की बारिश के साथ कुछ समय के लिए तेज तूफान भी आया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह का मानना है कि प्रदेश भर में तूफान की तीव्रता रात के समय ज्यादा हो सकती है। फिलहाल मौसम के इस बदलाव से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं बारिश व तूफान व ओलावृष्टि की वजह से किसानों व बागबानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है।  प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री अधिक दर्ज  किया गया। बता दें कि मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में हल्कें बादल छाए रहे। इस वजह से कई क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप भी थोड़ा कम रहा। मंगलवार को सबसे अधिकतम तापमान ऊना में 41.0 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा नाहन, केलांग सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रिकोर्ड इन दिनों किया जा रहा है। मौसम विभाग के पुर्वानूमान हिमाचल में चार मई तक मैदानी, मध्य, व पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि होगी, वहीं कई जगहों पर तेज तूफान की भी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

रोहतांग में हिमपात

मनाली। लाहुल-स्पीति में मंगलवार को हल्की बर्फबारी हुई, जिससे रोहतांग को बहाल करने में जुटे बीआरओ को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि  बर्फबारी शुरू होने से पहले 60 लोगों ने रोहतांग दर्रे को पैदल लांघने में कामयाबी हासिल की है।