आयोध्या में हिंदू समाज ही बनाएगा राम मंदिर

सुंदरनगर  – अयोध्या में राम मंदिर बनाना हिंदू समाज व विश्व हिंदू परिषद का काम है। विश्व हिंदू परिषद सरकार से अपेक्षा करती है कि इस कार्य में आने वाली प्रत्येक बाधाओं को दूर करे। यह बात विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री सुरेंद्र जैन ने कही। इससे पहले सुंदरनगर के शीतला माता मंदिर में आयोजित परिषद शिक्षा वर्ग के अंतिम दिन विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री सुरेंद्र जैन मुख्यातिथि व करिश्मा कालेज डडौर के चेयरमैन ललित पाठक ने बतौर विशेषातिथि शिरकत की। प्रांत कार्याध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि इंद्रपस्थ क्षेत्र में पांच राज्य दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर व हिमाचल प्रदेश आते हैं। उन्होंने कहा कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में सभी प्रांतों से कुल 152 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं, समापन समारोह पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि गोहत्या संपूर्ण देश के लिए एक ज्वलंत प्रश्न है। उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि आंदोलन की आगामी रूपरेखा को लेकर 19-20 जून को हरिद्वार में होने वाली धर्म संसद में संतों द्वारा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राम मंदिर का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इस अवसर पर वर्गाधिकारी व दिल्ली प्रांत के कार्याध्यक्ष वागीश, विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश, प्रांत सेवा प्रमुख एवं मंडी विभाग कार्याध्यक्ष रमेश परमार, प्रांत समन्वयक शमशेर ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री निरज दुनोरीरा, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख गोविंद ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।