आर्म्ड फोर्सेज एक्ट खत्म करने की बात नहीं कही

धर्मशाला    – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक कैप्टन प्रवीण डावर ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में  आर्म्ड फोर्सेज एक्ट समाप्त करने की बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस एक्ट में सिर्फ कुछ संशोधन करने को लेकर घोषणा की गई है। सैम पित्रोदा कांग्रेस के प्रवक्ता नहीं हैं और कांग्रेस सिख दंगों के मामले में भी कई बार माफी मांगी चुकी है। बीजेपी अब बेवजह इस मामला भुनाने में लगी हुई है। डावर ने भाजपा पर फौज का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाकर भाजपा सेना व सर्जिकल सट्राइक के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि कांग्रेस ने भी कई बार ऐसी स्ट्राइक की है। कांग्रेस एक धर्मनिपेक्ष पार्टी है और वह इसलिए कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। भाजपा हिंदुत्व का दुरुपयोग कर रही है। डावर ने शनिवार को धर्मशाला में कहा कि भाजपा झूठ बोल कर देश की जनता को भ्रमित कर रही है। ओआरओपी के मामले में भी मोदी झूठ का सहारा ले रहे हैं, जबकि पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन का लाभ मनमोहन सरकार के प्रयासों से मिला है।