इंग्लैंड रवाना होने से पहले बोले विराट- हालात नहीं, दबाव को संभालना सबसे अहम

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए बुधवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार शाम मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट ने कहा कि विश्व कप में परिस्थितियां नहीं, दबाव को संभाल पाना सबसे महत्वपूर्ण चीज है. हमारे सभी गेंदबाज तरो ताजा हैं, कोई भी थका हुआ नहीं दिखता.कोच शास्त्री ने कहा कि अगर हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो कप वापस आ सकता है. इसके लिए मजबूत प्रतिस्पर्धा है. यहां तक कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की तुलना में बहुत मजबूत हैं. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगाशास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी माना है. उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप टीम में धोनी की बड़ी भूमिका है. इस प्रारूप में उनसे बेहतर कोई नहीं. खासकर उन पलों में जो खेल को बदल सकते हैं. वह इस विश्व कप में बड़ा खिलाड़ी साबित होंगे.भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. टीम 25 और 28 मई को क्रमश: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.