इंजीनियरिंग में तीन नए कोर्स

एचपीयू में मिलेगी सुविधा, एआईसीटीई से मिली मान्यता

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईआईटी) में शुरू होने वाले तीन नए कोर्सेज के लिए अखिल भारतीय तकनीकी परिषद (एआईसीटीई) ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब इस सत्र से छात्रों को नए कोर्सेज पढ़ने का अवसर मिलेगा। दरअसल एचपीयू में ईसी की बैठक में पहले ही नए कोर्स को शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी गई थी। एचपीयू की बोर्ड ऑफ स्टडीज की ओर से तैयार किए गए सिलेबस को एआईसीटीई से मंजूरी का इंतजार विभाग के अधिकारी कर रहे थे। अब एआईसीटीई ने तीन नए कोेर्स के लिए सिलेबस भी मंजूर कर दिया है। बता दें कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईआईटी) में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो गई है। संस्थान में इस सत्र से सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजनियर के कोर्स शुरू हो रहे हैं। ऐसे में इस बार यूआईआईटी में इस सत्र से 2019-20 से पांच विषयों में प्रवेश होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 27 मई रहेगी। इसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा नौ जून को होगी। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा, धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर, चंडीगढ़, दिल्ली व नोएडा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। चार वर्षीय बीटेक, कम्पयूटर साइंस इंजीनियर, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर के विषयों में प्रवेश के लिए छात्र का बारहवीं में गणित और भौतिक विज्ञान के साथ 50 प्रतिशत अंक के पास होना आवश्यक है। जानकारी के अनुसार प्रति कोर्स में 60 सीटों के लिए परीक्षा में मैरिट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। इसके अतिरिक्त दो सीटें प्रति कोर्स सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए आरक्षित है। बता दें कि इस संस्थान का प्लेसमेंट रिकार्ड 90 प्रतिशत से अधिक रहता है।