इस बार न बसें मांगी, न पिछला किराया दिया

शिमला – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ऊना रैली के लिए पार्टी ने इस बार एचआरटीसी से किसी भी बस के लिए मांग नहीं की है। इस पर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने कांग्रेस पर हमला बोला है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने रैली के लिए इस बार न तो एचआरटीसी की बसें मांगी हैं और नहीं पिछला किराया चुकाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सात अक्तूबर, 2017 को मंडी में हुई राहुल गांधी की रैली के लिए एचआरटीसी की सैकड़ों बसों को बिना किराया दिए ही झोंक दिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस की नौ रैलियों का लाखों रुपए का किराया एचआरटीसी को आज तक भी नहीं मिला। इसकी कीमत कांग्रेस को इस बार के चुनाव में भी चुकानी पड़ेगी।