उदयपुर स्कूल में विपक्ष का वाकआउट

चंबा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर में गुरूवार को युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें रोहित ठाकुर ने प्रधानमंत्री, कामेश्वर राणा विदेश मंत्री, अभिलाषा रक्षा मंत्री तथा सचिन कुमार ने विपक्ष की भूमिका निभाई। सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विपक्ष की नेता अंकिता ने प्रधानमंत्री से पुलवामा हमलाए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर जवाब मांगा। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री से संतोषजनक जवाब न मिलने पर विपक्ष ने वाकआउट कर दिया तथा प्रधानमंत्री से त्यागपत्र की मांग भी की। अध्यक्ष मीना कुमारी ने विपक्ष सदस्यों से सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने का आग्रह किया। कार्यक्त्रम के दौरान प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्धाज ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र की जानकारी दी। इस मौके पर समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।