उद्घाटन मुकाबले में चोकर्स बनाम चोकर्स की भिड़ंत

 

 अपने पहले खिताब के लक्ष्य के साथ खेल रहीं मेज़बान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आज तक चैंपियन नहीं बन सकीं, लेकिन गुरूवार से शुरू होने जा रहे विश्वकप-2019 में दोनों ‘चोकर्स’ के ठप्पे को उतार नया इतिहास रचने के लिये उतरेंगी। इंग्लैंड एंड वेल्स की मेज़बानी में हो रहे आईसीसी विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में मेज़बान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा जहां दोनों ही टीमों का लक्ष्य विजयी शुरूआत के साथ लय बनाये रखना होगा। इंग्लैंड को अपने घरेलू मैदान पर विश्व खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जबकि अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतर रही दक्षिण अफ्रीका भी मजबूत टीमों में है।दक्षिण अफ्रीकी टीम ने विश्वकप से पूर्व हुये अभ्यास मैचों में श्रीलंका को 87 रन से हराया था जबकि वेस्टइंडीज़ से दूसरे मैच में बारिश के कारण कोई परिणाम नहीं निकला। इंग्लैंड को हालांकि साउथम्प्टन में पहले मैच में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया ने करीबी मुकाबले में 12 रन से हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर गलतियां सुधारी थी।लंदन के द ओवल मैदान पर होने वाला विश्वकप का उद्घाटन मुकाबला लेकिन दोनों टीमों के लिये बराबरी का होगा जहां दोनों ही जीत की दावेदार कही जा सकती हैं। हालांकि अपने करियर का तीसरा और आखिरी विश्वकप खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन के चोट के कारण पहले मुकाबले से बाहर हो जाने से दक्षिण अफ्रीकी टीम को झटका लगा है। स्टेन की मौजूदा फार्म अच्छी है और विश्वकप से पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था।