उप राष्ट्रपति से मिले मोदी

नयी दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उप राष्ट्रपति से मिलने के लिए श्री मोदी दोपहर में उनके निवास पर गये। इस दौरान दोनों ने देश की प्रगति और विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। मुलाकात के बाद श्री मोदी ने टि्वट किया, “ उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। ” उन्होंने आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोनीत जगन मोहन रेड्डी के साथ मुलाकात की जानकारी भी टि्वटर पर साझा की। उन्होंने कहा कि श्री जगन मोहन रेड्डी के साथ शानदार मुलाकात हुई। इस दौरान आन्ध्र प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। श्री रेड्डी को केन्द्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। श्री रेड्डी आज प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली आये थे।