ऊना में काउंटिंग के लिए लगाए 54 टेबल

ऊना – हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस सहित 11 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय 23 मई गुरुवार को होगा। संसदीय चुनावों के तहत जिला ऊना के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती गुरुवार को सुबह आठ बजे ऊना मुख्यालय पर स्थित राजकीय पीजी कालेज परिसर में शुरू होगी।  लोकसभा चुनावों के दौरान 19 मई, 2019 को जिला के पांचों विस क्षेत्रों में चार लाख पांच हजार 108 वोटरों में से तीन लाख सात हजार 397 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।  मतगणना को सुचारू ढंग से निपटाने के लिए जिला प्रशासन ने पुरी तैयारियां कर ली हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक साथ शुरू होगी। जिला में मतगणना के लिए कुल 54 टेबल लगाए जा रहे हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों की गिनती अलग-अलग हाल में होगी।