एचआरटीसी कर्मी भी डालेंगे वोट

परिवहन निगम के सभी डिपुओं को भेजे गए बैलेट पेपर

 हमीरपुर —एचआरटीसी के चालक व परिचालक बैलेट पेपर के जरिए मतदान करेंगे। प्रदेश के सभी डिपो को बैलेट पेपर भेजे गए हैं, जिन्हें भरने का क्रम शुरू हो गया है, ताकि निगम का कोई भी चालक-परिचालक मतदान से वंचित न रह सके। ऐसे में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रयास रंग लाए हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व प्रदेश प्रेस सचिव जगन्नाथ ठाकुर ने बताया कि यूनियन के प्रांतीय प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें निगम के चालकों-परिचालकों को भी मतदान का अधिकार देने की अपील की गई थी। उसके उपरांत ही प्रदेश के सभी डिपुओं में बैलेट पेपर भेजे गए हैं, जिन्हें भरने का क्रम शुरू हो गया है। हालांकि प्रदेश के करीब 70 फीसदी निगम के चालक-परिचालकों की बसों के साथ ड्यूटियां लगाई गई हैं। इस बार निगम के चालकों व परिचालकों को उन्हीं के बूथ केंद्रों में ड्यूटियां लगाई गई हैं, ताकि वे भी अपने बूथ पर मतदान कर सकेंगे। यूनियन ने प्रदेश के सभी अड्डा इंचार्जों से भी अपील की है कि वे चालकों व परिचालकों की ड्यूटियां उन्हीं क्षेत्रों में लगाएं, जहां पर उनके वोट डलेंगे, ताकि प्रदेश में मतदान प्रतिशतता बढ़ सके। बैठक में हमीरपुर इकाई के मुख्य सलाहकार सुभाष शर्मा सहित यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। यूनियन के अनुसार हमीरपुर डिपो में 17 मई को 80 बसें वोटिंग मशीन व स्टाफ को लेकर रवाना होंगी और 19 मई को वापस लाने के लिए हमीरपुर से रवाना होंगी। इसी तरह प्रदेश के हर डिपो में इस तरह के हालात होंगे। ऐसे में यात्रियों को आने जाने में कुछ दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।