एसओएस दसवीं का रिजल्ट 26.5 फीसदी

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत मार्च 2019 में आयोजित की गई दसवीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया है, जो कि 26.5 प्रतिशत रहा है। प्रदेश भर से 10209 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिनमें से 2659 ही पास हुए हैं। 5780 परीक्षार्थियों का परिणाम रिअपीयर रहा है। पांच साल की अवधि में अंतिम अवसर होने पर 20 परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा परिणाम 26.5 प्रतिशत रहा है। परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट से अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्रीक्षण के लिए आवेदन करना है, वे अपने अध्ययन केंद्र से ऑनलाइन आवेदन 23 मई से पूर्व कर सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों का परिणाम रिअपीयर घोषित किया गया है, वे जून में आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए नौ से 23 मई तक अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जो परीक्षार्थी आठवीं के बाद सीधे दसवीं की परीक्षा देना चाहते हैं या ऐसे परीक्षार्थी श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए सिंतबर माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए तिथि का निर्धारण अलग से किया जाएगा।