ऐमजॉन पर दुर्गा की तस्वीर वाले जूते, मचा बवाल

नई दिल्ली – ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ऐमजॉन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल ऐमजॉन डॉट कॉम पर टेकबिलियन के तहत ऐसे जूते-चप्पल बेचे जा रहे हैं, जिन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें बनी हैं। ट्विटर पर लोगों ने ऐसे प्रोडक्ट्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें बनी हुई हैं। इनमें जूते, चप्पल और टॉयलट शीट के स्टिकर शामिल हैं। लोगों का कहना है कि विदेशी कंपनी ऐमजॉन को धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कोई अधिकार नहीं है। ट्विटर पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं जिनमें जूते पर तिरंगा और चप्पल पर गांधी जी की तस्वीर है। दावा किया गया है कि ये भी ऐमजॉन के ही प्रोडक्ट हैं।