करियर रिसोर्स

बायोटेक्नोलॉजी में करियर की क्या संभावनाएं हैं?

— पवन शर्मा,  चंबा

यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है। इस क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। कृषि चिकित्सा, उद्योग, फार्मास्यूटिकल इत्यादि क्षेत्रों में शोध कार्यों की संभावनाएं हैं। स्नातक के बाद विदेशों में स्कॉलरशिप के अपेक्षाकृत अवसर भी तलाशे जा सकते हैं। बतौर वैज्ञानिक या विश्वविद्यालय स्तर पर अध्यापन भी किया जा सकता है। इसके व्यापक विस्तार को देखते हुए रोजगार के काफी अवसर हैं।

एग्जीबिशन डिजाइनिंग क्या है? इसमें कोर्स कहां से होते हैं?

अरुण नागपाल, चंबा

एग्जीबिशन डिजाइनिंग से संबंधित विषयों की पढ़ाई आर्किटेक्ट (बीआर्क)के तहत की जाती है। इसके अलावा इंटीरियर डिजाइनिंग के पाठ्यक्रमों में भी इसकी जानकारी दी जाती है। इससे संबंधित कोर्स नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइनिंग में करवाए जाते हैं।