कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के लिए राहत

बंगलूर – कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस और बीजेपी के दावों से गरमाई सियासत के बीच जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के लिए थोड़ी राहत की खबर है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने यहां एचडी कुमारस्वामी की अगवाई वाली गठबंधन सरकार को गिराने के लिए अपना कथित आपरेशन लोटस फिलहाल स्थगित कर दिया है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा को मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगवाई वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी की कोशिश का परिणाम आने तक इंतजार करने को कहा है। बता दें कि एमपी में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दावा किया था कमलनाथ सरकार अपने आप गिर जाएगी। उन्होंने विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को खत लिखने की बात भी कही थी।