कर्नाटक सरकार पर संकट

एसएम कृष्णा के घर पर बीजेपी नेता से मिले दो कांग्रेस नेता

नई दिल्ली –लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार खतरे के बादल मंडराने लगे है। लोकसभा चुनावों में 28 में से सिर्फ एक-एक सीटें जीतने वाले गठबंधन में आपसी खींचतान शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं द्वारा बीजेपी लीडर आर अशोक से एक गुप्त मुलाकात करने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के दो नेता रमेश जरकीहोली और डा. सुधाकर ने बीजेपी नेता आर अशोक से मुलाकात की है। यह मुलाकात कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के घर पर हुई है। हालांकि इस बारे में पूछने पर दोनों ही कांग्रेसी नेताओं ने इसे एक अनौपचारिक बातचीत बताया। रमेश जरकीहोली ने इस मुलाकात पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक बातचीत नहीं थी, लोकसभा में भाजपा द्वारा अभूतपूर्व रूप से 25 सीटें जीतने पर हम लोग सिर्फ एसएम कृष्णा जी को बधाई देने आए थे। ये सिर्फ यह एक शिष्टाचार भेंट थी।  बता दें कि कर्नाटक में सरकार गठन के बाद से ही सियासी ड्रामा जारी है। बीजेपी पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा था कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दस विधायक (7 कांग्रेस और 3 जेडीएस) बीजेपी के खेमे में जाने को तैयार हैं।